बिहारशरीफ, जनवरी 1 -- पीएमईजीपी : बैंकों की अनदेखी, फाइलों में दम तोड़ रहीं उद्यमियों की उम्मीदें बैंकों को भेजे गये 512 आवेदन पर अबतक स्वीकृति दी गयी महज 50 को 85 से अधिक आवेदन कर दिये गये वापस तो 332 पड़े हैं पेंडिंग लोन देने में बनाया जा रहा बहाना, चक्कर काट रहे बेरोजगार फोटो पीएमईजीपी: जिला उद्योग केंद्र (सिंगल कॉलम तस्वीर)। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। उद्योगों से जोड़कर बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। लेकिन, बैंकों की मनमानी उद्यमियों की उम्मीदों पर पानी फेर रही है। लोन देने में तरह-तरह के बहाने बनाये जा रहे हैं। नतीजा, युवा रोजगार शुरू करने की उम्मीद में कभी बैंक तो कभी उद्योग विभाग का चक्कर काट रहे हैं। हद तो अनदेखी ऐसी कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ माह शेष हैं। अबतक जिला लक्ष्य तक नहीं प...