अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वीरांगना अवन्तीबाई राजकीय महाविद्यालय अतरौली के अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विष्णपुकांत पीएम मोदी, सीएम योगी और भाजपा पर टिप्पणी कर फंस गए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है। हाथरस के ग्राम अहियापुर कलां निवासी एडवोकेट रूपकिशोर ने बीते दिनों राज्यपाल को शिकायत भेजी थी। आरोप है कि डा. विष्णुकान्त, असिस्टेंट प्रोफेसर वीरांगना अवन्तीबाई राजकीय महाविद्यालय अतरौली द्वारा उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावती 1956 का उल्लंघन किया गया है। इनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार का विरोध एंव अभद्र टिप्पणी की गई हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर ने हाथरस के एक वाट्सएप ग्रुप में समाज को भड़काने और सरकार विरोधी कविता के रूप में कि संविधान खतरे ...