प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- इंटरनेट पर प्रसारित एक आपत्तिजनक ट्वीट का पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपित को चिंहित कर उसे गिरफ्तार कर लिया। विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा। एसओ मनोज कुमार तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के खिलाफ एक युवक ने अमर्यादित टिप्पणी करने के साथ ही इंटरनेट पर ट्वीट किया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले को संज्ञान में लेकर साइबर साक्ष्यों के आधार पर युवक को खोज निकाला। आरोपित की पहचान प्रदीप कुमार निवासी लोदीपुर ग्राम पंचायत उतरार महेशगंज के रुप में हुई। एसओ मनोज कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा। एसओ ने कहा इन्टरनेट पर किसी भी तरह की अमर्यादित टिप्पणी, अफवाह,...