सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झामुमो जिला इकाई के द्वारा रविवार को केंद्र सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों के लिए लाए गए विधेयक का विरोध किया गया। जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना और जिला सचिव शफीक खान की अगुवाई में आयोजित विरोध प्रदर्शन में झूलन सिंह चौक में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। मौके पद झामुमो नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 130 वें संशोधन के रुप में पीएम, सीएम और मंत्रियों को 30 दिन से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने पर स्वत: पद से विमुक्त किए जाने का विधेयक पूरी तरह से आसंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। झामुमो नेताओं ने कहा कि संविधान में संशोधन कर भाजपा सरकार विपक्ष के नेताओं को डराना चाह रही है लेकिन उनकी मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर नोवस केर...