कौशाम्बी, मई 1 -- भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मो. रिजवान पुत्र गुलाम साबिर ने 26 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने तीनों राजनेताओं की फोटो एडिट करके वीडियो बनाया था। इसके बाद की गई टिप्पणी से लोगों के बीच आक्रोश फैल गया था। मामले में कोखराज थाने के उप निरीक्षक राजेश उपाध्याय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...