नोएडा, मई 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय में पीएफ संबंधी कार्य या जानकारी के लिए खाताधारक एक दिन पहले भी टोकन ले सकते हैं। बीते हफ्ते पायलेट प्रोजेक्ट के तहत यह यह सुविधा शुरू की गई है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सुयश पांडे ने कहा कि सोमवार को 400 से 500 और बाकी दिनों में 200 से 250 लोग पीएफ संबंधी सेवाओं के लिए कार्यालय में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ होने की स्थिति में लोगो को इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में लोगों के लिए काफी समय पहले टोकन सिस्टम लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि टोकन लेने के बाद भी लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में लोग टोकन के आधार पर मिले समय पर अपने बाकी काम निपटा कर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों के लिए अगले दिन का टोकन मुहैया कराने की सुविधा भी...