काशीपुर, जून 6 -- काशीपुर संवाददाता। पीएफ फंड देने की मांग को लेकर शुक्रवार को श्रमिकों के साथ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार ने वीवी मेड लैब फैक्ट्री में धरना प्रदर्शन किया। कंपनी मालिक ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार को फोन पर आश्वासन दिया कि वह एक सप्ताह के अंदर श्रमिकों की समस्या का समाधान करेंगे। इसके बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार ने कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन के द्वारा एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी। धरना प्रदर्शन में भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह जाटव, महामंत्री कश्मीर सिंह, मंगल सिंह, सुरेंद्र शर्मा, मुन्नू सिंह, युवराज श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार यादव, रवि खाती, पंकज सैनी, संजीव कुमार, मानसिंह, बब...