नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस साल पीएफ खाते से आंशिक और पूरी निकासी समेत अन्य संबंधित नियमों में बड़े बदलाव लागू किए हैं। इसका उद्देश्य निकासी प्रक्रिया को सबके लिए आसान, तेज और पारदर्शी बनाना है। इन बदलावों से ईपीएफओ सदस्य अपनी जमा राशि को अब पहले से बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं।1. नौकरी छोड़ने पर निकासी पहले के नियमों के अनुसार, अगर कोई ईपीएफओ सदस्य एक महीने तक बेरोजगार रहता था तो वह अपने पीएफ खाते से 75% रकम निकाल सकता था और दो महीने की बेरोजगारी के बाद बाकी 25% भी निकालने की अनुमति थी। नए नियमों में नौकरी छोड़ने पर कर्मचारी 75% रकम तुरंत निकाल सकता है लेकिन बाकी 25 फीसदी राशि 12 महीने की लगातार बेरोजगारी के बाद निकाली जा सकेगी।2. नौकरी छूटने के बाद पेंशन निकासी पहले नौकरी छूटने के बाद दो महीने की...