कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर, संवाददाता। पीएफ घोटाले मामले में न्यायालय ने कर्नलगंज पुलिस से प्रगति आख्या मांगी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित उनकी पत्नी और कंपनी के निदेशक सुनील शुक्ला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। केस्कों के सविंदा कर्मियों के पीएफ घोटाले से संबंधित एक मुकदमा बीते 2021 में कर्नलगंज थाने में दर्ज हुआ था। जिस मामले में पुलिस ने आरोपित मुकुल चौबे समेत 22 लोगों को आरोपित बनाकर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के दबाव में फर्म के निदेशक सुनील शुक्ला का नाम बाहर कर दिया था। पीड़ितों की शिकायत पर 2025 में पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की। जिसके बाद कंपनी के निदेशक सुनील शुक्ला, अवनीश दीक्षित और उनकी पत्नी प्रतिमा के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर पुलिस न...