देहरादून, फरवरी 24 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पीएफ खातों में ई-नामांकन के लिए कैंप लगाएगा। यह कैंप देहरादून, हरिद्वार के साथ ही गढ़वाल के सभी जिलों में 27 फरवरी को लगेंगे। कैंप में पेंशन हेल्प डेस्क भी मौजूद रहेगी, जो ईपीएफओ पेंशनर्स की समस्याओं को सुनने और निस्तारण करने का काम करेगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि निधि 2.0 आपके निकट कार्यक्रम के तहत इन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। सभी जिलों में एक-एक कैंप लगाए जाएंगे। इनमें खासतौर पर ईपीएफ खातों का ई-नामांकन करने और ई-नामांकन को लेकर खाताधारकों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ खातों में ई-नामांकन जरूरी कर दिया गया है। खातों का ई-नामांकन होने की स्थिति में रकम निकासी के साथ ही पेंशन और अन्य आपतकालीन भुगतान में आसानी रहती है। 27 फरवरी...