बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। संवाददाता पीएफ का पैसा न मिलने से परेशान संविदा सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतर्रा थानाक्षेत्र के बरेहड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय दिनेश अतर्रा नगर पालिका में संविदा पर सफाईकर्मी था। वह कृष्णानगर वार्ड छह में काम करता था। बुधवार रात बरामदे में छत के छल्ले के सहारे साड़ी से फांसी लगा ली। सुबह पत्नी ने उठी। पति को फंदे से लटका देख चीख पड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी अंजलि ने बताया कि आधार कार्ड में नाम गलत होने के कारण पीएफ का रुपया नहीं मिल पा रहा था। इससे वह परेशान थे। पिछले तीन-चार दिन से दिनेश मानसिक तनाव में थे। इसी के कारण फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...