बुलंदशहर, जुलाई 17 -- औरंगाबाद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सफाई कर्मियों को पिछले दो वर्षों से पीएफ का पैसा न मिलने से क्षुब्ध होकर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। सफाई कर्मियों ने बुधवार मोहल्लों से कूड़ा नहीं उठाया।जिस कारण कई मोहल्लों में गंदगी रही। समस्या का समाधान न होने पर कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों को पिछले दो वर्षों से पीएफ का पैसा नहीं दिया गया है।नगर पंचायत के ईओ से कई बार लिखित शिकायत देने के बाद लगातार झूठा आश्वासन मिलने से क्षुब्ध होकर बुधवार को कर्मचारी एकत्रित होकर पवसरा रोड स्थित पंप नंबर दो पर एकत्रित हुए और वहां नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लेवर ठेकेदार नगर पंचायत की मिलीभगत से कर्मचारियों का शोषण कर रहा है। जिसे किसी भी सूरत में...