कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त- प्रथम शाहिद इकबाल ने मंगलवार को सर्वोदय नगर स्थित ईपीएफ ऑफिस में प्रधानमंत्री-विकसित भारत रोजगार योजना और कर्मचारी नामांकन अभियान-2025 (ईईसी) की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक नवंबर से शुरू पंजीकरण योजना 30 अप्रैल 2026 तक चलेगा। यह कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों के लिए फायदेमंद है। पंजीकरण कराकर पात्र कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़े जाने का बेहतरीन मौका है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य उन कर्मचारियों को ईपीएफओ से जोड़ना है, जो अब तक इस सुरक्षा दायरे में नहीं आ पाए थे। नियोक्ता अपने प्रतिष्ठान में एक जुलाई 2017 से 31 अक्टूबर 2025 तक काम करने वाले सभी पात्र कर्मचारियों को नामांकित करा सकते हैं। इस दौरान के लिए कर्मचारी अंशदान पूर्णतः माफ ...