जहानाबाद, अप्रैल 28 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के रीजनल ऑफिस द्वारा अपनी महत्वपूर्ण पहल "निधि आपके निकट 2.0" के तहत सोमवार को जिला संपर्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को जरूरी जानकारियां दी गई। बताया गया कि शिविर का उद्देश्य ईपीएफओ के सदस्यों, नियोक्ताओं और पेंशनभोगियों को उनकी वित्तीय और पेंशन संबंधी आवश्यकताओं के लिए त्वरित और सुगम सेवाएं प्रदान करना है। शिविर का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य केके पांडेय व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिनेश मिश्रा, अकाउंट ऑफिसर, और हिमांशु कानेर सिन्हा, सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट, ईपीएफओ रीजनल ऑफिस, पटना ने प्रमुख रूप से सहभागिता की और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया। शिविर में पेंशनभोगियों के लिए ...