कानपुर, नवम्बर 4 -- (फोटो) पंजीकरण करा इसका लाभ ले सकते हैं नियोक्ता आईआईए ने भी बैठक कर इसकी जानकारी दी कानपुर। कोआपरेटिव इस्टेट सभागार में कर्मचारी भविष्य निधि संघ के अधिकारियों व उद्यमियों की बैठक संपन्न हुई। उद्यमियों का नेतृत्व चेयरमैन विजय कपूर ने किया। रीजनल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर कुमार अभिषेक को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कमिश्नर ने प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) के विषय में जानकारी दी। बताया कि नियोक्ता पोर्टल पर जीएसटी, बैंक विवरण आदि के मूल विवरण के साथ शीघ्रता से पंजीकरण करा सकते हैं। जिसके बाद विभिन्न लाभ उठा सकते हैं। चेयरमैन विजय कपूर ने पंजीकरण में वृद्धि की उम्मीद जताई। कहा कि इससे नियोक्ताओं और नए कर्मचारियों दोनों को लाभ होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलरा...