बलरामपुर, अगस्त 6 -- सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता परिषदीय विद्यालयों में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर शिक्षामित्रों ने आवाज उठाई है। विभाग से सुनवाई न होता देख शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने वित्त प्रबंधन प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर शिक्षामित्र संघ प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन दिया है। संघ जिलाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह की अगुवाई में शिक्षामित्र प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी पवन अग्रवाल से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान संघ ने पीएफएमएस में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए जिम्मेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से डीएम को अवगत कराया है कि ब्लॉक संसाधन केंद्रों ...