लोहरदगा, अगस्त 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीसी डा ताराचंद की अध्यक्षता में हुई। डीसी ने सभी संबंधित बैंकों के जिला समन्वयकों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) और पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को निष्पदित करने का निर्देश दिया। योजनाओं की जानकारी के लिए ग्रामीणों के बीच जाकर प्रत्येक माह फाइनेंसियल लिटरेसी कैंप का आयोजन करने को कहा गया। साथ ही, शिविरों में जाकर योजना से संबंधित आवेदन भी सृजन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बैंकवार आवेदनों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैंक के गठन का उदे्श्य का पालन करें। लोगों के बीच जाएं। यह कृषि बहुल जिला है, इसलिए किसानों को कृषि अवसंरचना कोष (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड)...