मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंधित मामले में शनिवार को सेशन ट्रायल था, लेकिन गवाह को पेश नहीं किया गया। दो अरोपितों के विरुद्ध प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह के विशेष कोर्ट में चल रहे सेशन ट्रायल में अब तक कोई गवाह पेश नहीं किया गया है। इन दो आरोपितों में पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना के कुंअवा गांव निवासी रेयाज मौरिफ उर्फ बबलू व मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना के परसौनी गांव का मो. कादिर अंसारी शामिल हैं। शनिवार को गवाह पेश नहीं किए जाने से विशेष कोर्ट ने इसकी अगली सुनवाई कि तिथि एक दिसंबर तय की है। लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि गवाहों को विशेष कोर्ट में पेश करने के लिए वे पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। मालूम हो कि पांच फरवरी, 2023 को ...