मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंधित बरुराज थाने में दर्ज मामले में सोमवार को मोतीपुर के तत्कालीन सीओ अरविंद कुमार अजीत सहित तीन गवाहों की कोर्ट में गवाई हुई। अन्य दो गवाहों में एनआईए के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व बरुराज थाना के तत्कालीन चौकीदार लालबाबू पासवान शामिल है। ये सभी चार-पांच फरवरी 2023 को बरुराज थाना के परसौनी गांव में आरोपित मो. कादिर अंसारी के मकान पर एनआईए की छापेमारी के दौरान मौजूद थे। मामले में सेशन ट्रायल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में चल रहा है। इस मामले के एक आरोपित मो. बेलाल उर्फ इरशाद की इच्छा पर मोतीपुर के तत्कालीन सीओ अरविंद को स्वतंत्र साक्षी बनाया गया था। उन्हीं की मौजूदगी में मो. कादिर के घर की तलाशी ली गई थी। छापेमारी में उसके...