मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के फुलवारीशरीफ माड्यूल से जुड़े तमिलनाडु के रोसलेन, दरभंगा के मो. सनाउल्लाह, मधुबनी के मो. तौसिफ, अंसारुल हक और बिहारशरीफ के शमीम अख्तर का पुलिस सत्यापन करा रही है। ये सभी नाम एनआईए के इंस्पेक्टर विकास कुमार की ओर से पांच फरवरी 2023 को बरुराज थाने में दर्ज एफआईआर में आए हैं। संगठन विस्तार से जुड़े इन लोगों के नाम मामले के आरोपित मो. बेलाल उर्फ इरशाद ने एनआईए को बताए थे। उसने एनआईए को बताया था कि 2020 में रोसलेन व अन्य के संपर्क में आने के बाद ही वह पीएफआई से जुड़ा। एनआईए ने एफआईआर में इन पांचों को आरोपितों के कॉलम में नहीं रखा था। हालांकि, तभी से इनका सत्यापन कराया जा रहा है। मामले की आईओ सह डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि फिलहाल सत्यापन कार्य पूरा...