मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के फुलवारीशरीफ माड्यूल के सचिव व पूर्वी चंपारण के चकिया थाना के कुअवां गांव निवासी रेयाज मौरिफ को कोर्ट में पेश करने को लेकर प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है। यह प्रोडक्शन वारंट प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट से जारी किया है। इसमें शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक को उसे 21 अप्रैल को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है। मौरिफ फिलहाल पटना के बेऊर जेल में न्यायिक हिरासत में है। उसके विरुद्ध छह दिसंबर 2023 को मामले के तत्कालीन अनुसंधानक डीएसपी (पश्चिमी) अभिषेक आनंद ने विशेष कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। इस मामले में उसे पुलिस पेपर रिसीव कराए जाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी है। दो वर्ष पहले बरुराज थाने में हुई थी एफआ...