मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े मो. अफरोज के विरुद्ध विशेष कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में देश विरोधी नेटवर्क से जुड़े होने व साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। दो दिन पहले उसके विरुद्ध यह चार्जशीट डीएसपी पश्चिमी व आईओ सुचित्रा कुमारी ने दाखिल की। पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना के कसबा गांव निवासी अफरोज को संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई थी। उसे मेहसी यूनिट का कोषाध्यक्ष बनाया गया था। उसका काम संगठन से नए सदस्यों को जोड़ना था। इस यूनिट में लगभग 30 से 35 सदस्य शामिल थे। वह 2021 में फुलवारीशरीफ के अहमद पैलेस में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भी शामिल था। इस शिविर में हथियार चलाने व सोशल मीडिया का अपने पक्ष में प्रयोग करने की ट्रेनिंग दी गई थी। इसमें शिविर में संगठ...