मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के फुलवारीशरीफ मॉड्यूल्स से जुड़े आरोपित मो. अफरोज और मो.कादिर अंसारी की मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में पेशी हुई। फिलहाल दोनों शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में बंद हैं। विशेष कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए दो जून की तिथि तय की है। पांच आरोपितों पर दाखिल हुई थी चार्जशीट : इस मामले पीएफआई के सचिव पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना के कुअवां गांव के रेयाज मौरिफ उर्फ बबलू, उसके रिश्तेदार बरुराज थाना के परसौनी गांव के मो.कादिर अंसारी, मेहसी थाना के मोगलपुर गांव के याकूब खान उर्फ सुल्तान, चकिया थाना के हरपुर किशुनी गांव के मो.बेलाल उर्फ इरशाद और अफरोज के विरुद्ध चार्जशी...