बोकारो, सितम्बर 11 -- जेएससीए की मैनेजिंग कमेटी की ओर से बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव पी एन सिंह को जेएससीए जिला उप समिति का चेयरमैन बनाया गया। इसके पूर्व पी एन सिंह सत्र 2022 - 25 के लिए हुए चुनाव में जेएससीए के संयुक्त सचिव व सत्र 2017-19 में सहायक सचिव पद की ज़िम्मेदारी का भी निर्वहन कर चुके है। इसके अतिरिक्त सत्र 2019 - 22 के लिए श्री सिंह को टूर्नामेंट उप समिति का चेयरमैन बनाया गया था। वर्ष 2003 से 2016 तक लगातार पी एन सिंह कमेटी मेंबर के रूप में जेएससीए में योगदान दिया है। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित दिलीप ट्रॉफी व देवधर ट्रॉफी में पीएन सिंह पूर्वी क्षेत्र टीम के मैनेजर की भमिका निभा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...