छपरा, जून 24 -- परसा, एक संवाददाता। स्थानीय पी एन कॉलेज में स्नातक सीबीएस सत्र 2025 -28 में छात्रों का नामांकन नहीं होने से छात्र-छात्राओं में मायूसी हैं। मालूम हो कि स्नातक में निर्धारित कुल 1408 सीटों पर नामांकन होना है। इसमें विश्वविद्यालय के द्वारा 1235 सीटों पर नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की सूची भेजी गई है। पत्र के आलोक में प्रथम मेधा सूची का नामांकन 23 जून से तीस जून तक लिया जाना है लेकिन पी.एन कॉलेज परसा में नामांकन की सूचना विश्वविद्यालय के प्राप्त होने के बाद भी 24 जून को तीन बजे तक जारी नहीं की गयी। इस कारण परसा के अलावा मशरक, तरैया, मढौरा, दरियापुर,मकेर, सीतलपुर, नयागांव आए हुए छात्र-छात्राएं मायूस होकर बिना नामांकन के वापस लौटे। छात्र नेता विकास कुमार के नेतृत्व में रितेश यादव,रोहित कुमार,अंकित कुमार प्राचार्य से मिले और ना...