मथुरा, जुलाई 12 -- थाना राया पुलिस ने पीएनसी के ड्राइवर की मौत के मामले में कंपनी के छह अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डंपर चालक सुशील के भाई की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। मरने से पहले ड्राइवर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। गुरुवार देर रात नगला किशोरी, सैफई, इटावा निवासी रामकुमार की तहरीर पर राया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। इसमें आरोप लगाया गया है कि उसका भाई सुशील कुमार पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड कंपनी में वर्ष 2002 से कार्यरत था। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों के अपराधिक षडयंत्र के तहत सुशील कुमार का अज्ञात दुर्घटना के मुकदमे में ड्राइविंग लाइसेंस लगवा दिया था। भाई ने इसका विरोध किया तो कंपनी अधिकारियों ने सुशील...