देहरादून, नवम्बर 10 -- सहिया। सोमवार को पंजाब नैशनल बैंक सहिया में दस बजे बैंक खुलते ही बैंक के बाहर व अन्दर ग्राहकों की भीड़ जुट गई लेकिन दोपहर 12:30 बजे तक बैंक स्टाफ के नहीं पहुंचने पर लोग परेशान रहे। वहीं बैंक स्टाफ के गैरहाजिर रहने से परेशान लोगों ने ढाई घण्टे इंतजार के बाद बाहर प्रदर्शन किया। सहिया पीएनबी में अधिकतर लोगों के खाते संचालित है, जिस कारण से बैंक से आम लोगों का लेन देन लगा रहता है। एसे में घंटों इंतजार के बाद बैंक में केवल दो ही स्टाफ मौजूद थे। बैंक कर्मचारी ने बताया कि बैंक में कुल छह पद है जिसमें से दो ही कर्मचारी मौजूद रहे। बैंक से जुड़े किसान, बुजुर्ग पेंशनधारक, स्कूली छात्र छात्राएं आदि लोगों का प्रतिदिन बैंक से ले नदेन लगा रहता है। एसे में दस बजे से साढ़े बारह बजे तक बैंक के कार्य नहीं होने से लोगों में बैंक के प्र...