रामगढ़, जुलाई 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य ब्रांच रामगढ़ कैंट में मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पीएनबी मंडल कार्यालय रांची के मुख्य प्रबंधक ओशी ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने सभी प्रकार के ऋण की जानकारी विस्तार रूप से दी। उन्होंने आवास ऋण, माई प्रॉपर्टी ऋण, शिक्षा ऋण, पीएम ऋण के बारें में बताया। मौके पर शाखा के मुख्य प्रबंधक अमर संदीप बेग ने ग्राहकों से अनुरोध किया कि बैंक बहुत सस्ते दर पर सभी तरह के ऋण उपलब्ध करा रही है। इसलिए ऋण की सभी योजनाओं का लाभ उठाए। कार्यक्रम में वरिष्ट प्रबंधक अजय कुमार यादव, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुजाता बेदिया, सहित अनेक ग्राहक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...