शामली, जून 21 -- क्रेडिट कार्ड लोन की ओपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी किसान को लोन नहीं मिला, लेकिन उसकी खतौनी में लोन चढ़ा दिया गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पीएनबी शाखा प्रबंधक पिंडोरा पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ऊन तहसील क्षेत्र के गांव पिंडोरा जहांगीर पुर निवासी चंद्रवीर ने उपभोक्ता आयोग में गांव की पीएनबी शाखा के प्रबंधक अशोक कुमार सोलंकी के खिलाफ उपभोक्ता आयोग में वाद दाय किया था। चंद्रवीर ने बताया कि उसने केसीसी लोन के लिए बैंक में सभी ओपचारिकताएं पूरी की थी लेकिन उसे लोन नहीं मिल सका था। शाखा प्रबंधक ने बताया था कि क्रेडिट कार्ड में कुछ ओपचारिकताएं है जो पूरी होनी है। उक्त सभी ओपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी लोन नहीं दिया गया। जनवरी 2018 में किसान चंद्रवीर ने अपनी खतौनी की नकल निकलवाई तो पता चला कि उसकी भूमि ...