औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए शनिवार को रफीगंज शाखा में मेगा रिटेल आउटरीच शिविर आयोजित किया। वरीय प्रबंधक धीरज कुमार वर्मा ने कहा कि बैंक पर्सनल, वाहन, मकान निर्माण और प्रॉपर्टी से जुड़े ऋण उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यक कागजात सही पाए जाने पर ग्राहकों को तुरंत ऋण दिया जाएगा। कियाखाप प्रबंधक संजीव कुमार निराला ने कहा कि पर्सनल, वाहन और मकान निर्माण सहित विभिन्न श्रेणियों में कुल 121 आवेदन प्राप्त हुए हैं और दस्तावेज सत्यापन के बाद एक सप्ताह के भीतर ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में उप प्रबंधक अजीत कुमार, प्रबंधक संजीत कुमार, अविनाश कुमार शाही, मंडल कार्यालय के विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, मार्केटिंग टीम की सुरभि संज्ञा, सुब्रत सोरेन, सुभांगी सहित अन्य क...