आरा, अप्रैल 18 -- आरा, हिप्र.। पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम कार्यालय में रविवार को ऑल इंडिया पीएनबी एससी-एसटी इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को डॉ भीमराव आंबेडकर का जयंती पखवारा मनाया गया। अध्यक्षता एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष बब्लू कुमार ने की और संचालन शाखा प्रबंधक पुष्पदेव राम ने किया। मुख्य अतिथि पीएनबी के मंडल प्रमुख संदीप कुमार डोंगरे व उप मंडल प्रमुख आरके राय थे। मौके पर बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही मंडल प्रमुख व उप प्रमुख को बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बैंक के वरीय अधिकारी प्रदीप कुमार राम के रिटायर होने पर विदाई दी गई। समारोह को एसोसिएशन के अंचल सचिव सुनील कुमार, अनिल कुमार राम, श्रवण कुमार, प्रदीप कुमार, सिकंदर राम और एके दुर्ग ने संबोधित किया। मौके पर संगठन सचिव राहुल ...