धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के आह्वान पर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले दिन जिले की सभी शाखाओं में बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं पर व्यापक असर देखा गया, जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को भी कार्य प्रभावित रहने की आशंका है। इस हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने बैंकिंग उद्योग में शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग की गई। कहा कि आठ मार्च 2024 को यूएफबीयू और आईबीए के बीच हुई नौवीं संयुक्त संधि के तहत भारत सरकार को इसकी अनुशंसा की गई है। इसके अलावा फेडरेशन ने अधिकारियों और कर्मचारियों के परक्विजिट टैक्स का 100 प्रतिशत वहन बैंक द्वारा किया जाना, चिकित्सा सहायता का भुगतान वर्तमान मूल वेतन से...