प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने बीएसएनएल कर्मचारियों के वेतन खाते खोलने के लिए बीते 25 सितंबर को बीएसएनएल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया था। जिसको ध्यान में रखकर मंगलवार को पीएनबी ने प्रयागराज मंडल के सिविल लाइंस स्थित बीएसएनएल कार्यालय के कर्मचारियों का खाता खोला गया। वहीं कर्मचारियों को पीएनबी की ओर से अनुबंध के तहत योजनायों के लाभ के बारे में बताया गया। बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी आशीष ने बताया पीएनबी ने कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा, शिक्षा कवर और बालिका विवाह कवर जैसी सुविधाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...