पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के पुलिस लाईन रोड निवासी संजय सिंह के आवेदन की करीब 15 दिन से जांच कर रही मेदिनीनगर शहर थाना की पुलिस अबतक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। इसके कारण आवेदन के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच जारी है। पंजाब नेशनल बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखने के बाद ही मामला दर्ज कर आगे की कुछ कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि अनुसंधान में अब तक यह पारिवारिक विवाद का मामला पाया गया है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी के अनुसार अब तक अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि पारिवारिक विवाद का मामला है। 2010 में संजय सिंह के पिता नगीना सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर खुलवाते हुए लॉकर का संचालक संजय सिंह ...