मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पीएनबी से 2021 में हुए पांच करोड़ से अधिक के फ्रॉड में ईडी कोलकाता व बेंगलुरू के साइबर अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है। ईडी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए आरोपियों के साथ-साथ उनके सहयोगियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक माह में ईडी ने दूसरी बार नगर थाने की पुलिस से संपर्क साधा है। पुलिस से केस में जेल भेजे गए मो. जफर इकबाल और कैशियर नीतीश कुमार सिंह जैसे मुख्य आरोपियों और उनसे जुड़ी सभी वित्तीय गतिविधियों का ब्योरा मांगा गया है। उनके बैंक खातों से किए गए लेनदेन, उनसे जब्त की गई नकद राशि और अन्य संपत्तियों की जानकारी देने को कहा गया है। ईडी ने कोलकाता के साइबर फ्रॉड मो. सादिक, सोमनाथ डे, तापसी डे, समीर दा और सईद व शाहिद और बेंगलुरु के 60 से अधिक घोस्ट खातों के ...