सिद्धार्थ, जून 10 -- सिद्धार्थनगर। जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पंजाब नैशनल बैंक ने ग्राहक आउटरीच ऋण वितरण समारोह में सीएम युवा योजना अंतर्गत कुल 125 खाते में 12 करोड़ के ऋण का वितरण किया। विकास भवन के डॉ.भीमराव आंबेडकर सभागार में पंजाब नैशनल बैंक की ओर से ग्राहक आउटरीच ऋण वितरण समारोह में मृत्युंजय ने कहा कि यहां के क्रेडिट रेशियों को बढ़ाना चाहते हैं। जिससे इस क्षेत्र का विकास हो और इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे जगहों पर न जाना पड़े। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, एडीएम ज्ञान प्रकाश, उपायुक्त स्वतः रोजगार संदीप कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उदय प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक रविकुमार सिन्हा, पंजाब नैशनल बैंक लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख मृत्युंजय एवं मंडल प्रमुख अयोध्या अवधेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे...