नई दिल्ली, जून 6 -- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती के बाद अब बैंकों ने अपने ग्राहकों को राहत देने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने लोन की ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया। इससे बैंक के मौजूदा और नए ग्राहकों को राहत मिलेगी।क्या कहा पीएनबी ने पीएनबी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा- हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक ने आपकी ईएमआई (आसान मासिक किस्त) को अधिक सस्ती बनाया। रेपो दर में कटौती (6.00 प्रतिशत से - 5.50 प्रतिशत) के बाद, पंजाब नेशनल बैंक ने नौ जून, 2025 से प्रभावी, 0.50 प्रतिशत से आरएलएलआर (रेपो संबद्ध ब्याज दर) को कम कर दिया है। प्रमुख रेपो संबद्ध बेंचमार्क ब्याज दर (आरबीएलआर) मे...