हल्द्वानी, अप्रैल 15 -- हल्द्वानी। पंजाब नेशनल बैंक ने अपना 131वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। मंडल कार्यालय हल्द्वानी में मंडल प्रमुख सिद्धार्थ अधिकारी व अन्य पदाधिकारियों ने बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। मंडल प्रमुख ने कहा कि बैंक समय के साथ-साथ अपने उत्पादों में डिजिटलीकृत प्रणाली को समावेशित कर रहा है। बाद में वृद्धाश्रम आश्रय सेवा समिति, हल्द्वानी को रेफ्रिजरेटर भेंट किया। उप मंडल प्रमुख संजीव पुरोहित, मुख्य प्रबंधकगण केसी नौटियाल, मुकर्रम अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...