बलिया, अगस्त 1 -- बलिया, संवाददाता। पंजाब नैशनल बैंक की जिला शाखा ने सड़क दुर्घटना में मृतक पुलिसकर्मी इम्तियाज़ अहमद की पत्नी जाहिदा खातून को पीएनबी रक्षक प्लस स्किम के तहत एक करोड़ की बीमा राशि प्रदान की गयी। जिलाधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह, अंचल प्रबंधक वाराणसी दीपक सिंह और मंडल प्रमुख अमित कुमार ने लाभार्थी को चेक दिया। दीपक सिंह ने बताया कि पीएनबी रक्षक प्लस स्किम के तहत मिलने वाली बीमा राशि को लाभार्थी तक त्वरित रूप से पहुंचाने के लिए पीएनबी प्रतिबद्ध है। सेना और पुलिसकर्मियों के लिए हमारा बैंक, रक्षक स्किम के तहत नई योजनाएं भी लाया है, जिसमें जवानों, आर्मी पेंशनर, अग्निवीर, पुलिस के लिए 50 लाख से 1.5 करोड़ तक कि बीमा राशि का प्रावधान है। इसके साथ ही आम सैलरी धारकों के लिए भी विभिन्न श्रेणियों में अधिकतम 2.5 कर...