देहरादून, नवम्बर 24 -- देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक सर्कल कार्यालय देहरादून की ओर से सोमवार को पीएनबी हाउस, आईटी पार्क में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए एक विशेष एक्सपो का आयोजन किया गया। एक्सपो के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करना एवं उद्यमियों को बैंक की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। मुख्य महाप्रबंधक दीपांकर महापात्रा, अंचल प्रमुख अनुपम, सर्कल प्रमुख अभिनंदन सिंह रहे और उन्होंने ग्राहकों और उद्यमियों को पीएनबी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनके सवालों के जवाब दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...