शामली, नवम्बर 17 -- पीएनबी बैंक चौसाना शाखा में कृषि कार्ड धारकों की फाइलें लंबे समय से लंबित है।जिसके कारण क्षेत्र के किसानों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। किसानों का कहना है कि उनके कृषि ऋण का समय पूरा हो चुका है और समय बढ़ाने हेतु जो फाइलें जमा की गई थीं, करीब 6 महीने से बैंक में पेंडिंग पड़ी हुई हैं, लेकिन अभी तक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। किसानों ने बताया कि नियमित रूप से बैंक के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें हर बार बताया जाता है कि अभी प्रक्रिया चल रही है। इससे बुवाई सीजन के समय पर उपयोग होने वाला ऋण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों की खेती प्रभावित हो रही है।बता दे कि विगत दिनों लापरवाही एवं आरोपों के बीच शाखा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को एक साथ स्थानांतरित कर दिया गया था।जिसके बाद से व्यवस्था गड़बड़ा गई है। पूरे प...