नई दिल्ली, मार्च 1 -- अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बैंक ने 1 मार्च, 2025 से अपने बाहरी बेंचमार्क लिंक्ड रेट (ईबीएलआर) को कम कर दिया है। बैंक के सभी नए फ्लोटिंग रेट लोन अब ईबीएलआर से जुड़े हुए हैं और ईबीएलआर में कोई भी बदलाव ईएमआई पर प्रभाव डालेगा। यदि कोई बैंक ईबीएलआर में कटौती करता है तो ब्याज दर में कटौती होती है और ग्राहकों को होम लोन की ईएमआई पर राहत मिल जाती है।बैंक ने एमसीएलआर पर लिया फैसला दूसरी ओर पीएनबी ने 1 मार्च, 2025 से लोन के लिए फंड की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि ईबीएलआर व्यवस्था लागू होने से पहले बैंक एमसीएलआर के आधार पर लोन दे रहे थे। इसका उपयोग बैंकों द्वारा न्यूनतम दर निर्धारित करने के लिए बेंचमार्क ब्याज दर के रूप में किया जाता है। हालांक...