कुशीनगर, अगस्त 20 -- कुशीनगर। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु व श्रम बंधु की बैठक हुई। इसमें जिले के उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं की समीक्षा की गई। बैठक में पीएनबी की घोर लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी जताते हुये सभी सरकारी खातों को पीएनबी से हटाकर अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये। वहीं एक्सियन विद्युत को कार्यों में उदासीनता बरतने पर शो-कॉज नोटिस दिया गया। बैठक में डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने पीएनबी की घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सरकारी खातों को पीएनबी से हटाकर अन्य बैंकों में स्थानांतरित किया जाये। डीएम ने चेतावनी दी कि बैंक स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण न होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिले में फूड प्...