कौशाम्बी, जुलाई 11 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद पंजाब नैशनल बैंक शाखा चायल की ओर से शुक्रवार को चायल ब्लाक सभागार में कृषि ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बैंक के मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार जैन उपस्थित रहे। साथ ही बीडीओ दिनेश चंद्र और नाबार्ड के डीडीओ अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्य महाप्रबंधक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में किसानों, स्वयं सहायता समूहों और कृषि क्षेत्र से जुड़े ग्राहकों को पंजाब नैशनल बैंक की विभिन्न योजनाओं, ऋण सुविधाओं और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान किसानों को कृषि ऋण, पशुपालन, कृषि अवसंरचना फंड, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बैंक द्वारा दी जा रही डिजिटल सेवाओं जैस...