बुलंदशहर, जनवरी 16 -- पंजाब नेशनल बैंक की जिला मुख्यालय स्थित केएसजीए शाखा से एक और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा की महिला उपभोक्ता के खाते से 6.90 लाख रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर हड़प लिए गए। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में अज्ञात बैंक कर्मचारियों एवं अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्थित एसडीएस एनआरआई रेजीडेंस निवासी पुण्णरती राजौरा पुत्री केहर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनका एक बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक की केएसजीए शाखा बुलंदशहर में है। करीब दो साल से उनके द्वारा उक्त बैंक खाते में कोई लेनदेन नहीं किया गया है। उनके पास न तो बैंक का एटीएम है और न ही चैकबुक है। बीते दिनों उन्हें जानकारी मिली कि उक्त शाखा से कुछ उपभोक्ताओं के खाते से रुपये निकाल लि...