बदायूं, जुलाई 12 -- पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय बरेली द्वारा स्वयं सहायता समूह केंद्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक की शेखूपुर शाखा में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डीडी कृषि मनोज कुमार, मंडल प्रमुख बरेली रंजीत कुमार चौबे, एलडीएम डॉ. रीकेश रंजन ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह प्रधानमंत्री फार्सलाइजेशान ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज कृषि अवसंरचना कोष योजना एवं कृषि से संबंधित पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न कृषि योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गये। सभी शाखाओं द्वारा 97 आवेदन के क्रम में 27.89 करोड़ के लीड जेनरेट किये। जिसमें स्वयं सहायता समूह के 15 आवेदन 90 करोड़ के शामिल हैं। कृषि प्रसार कार्यक्रम में 48 ऋण आवेदनों को 2.85 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी। एलडीएम डॉ. रीकेश रंजन ने...