पटना, मई 12 -- शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के आईजीआईएमएस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे। इससे रुपये निकाल रहा युवक हक्का बक्का रह गया। घटना शनिवार की आधी रात की है। युवक ने तुरंत घटना की सूचना शास्त्री नगर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने एटीएम बूथ का शटर बंद करवा चाबी बैंक प्रबंधक को सौंप दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बैंक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। तकनीकी खराबी के कारण ज्यादा मूल्य के नोट निकलने लगे थे। खराबी ठीक करवाने के बाद बैंक अधिकारी एटीएम से निकाले गए रुपये की वापसी में जुट गए हैं। मूल रूप से सासाराम निवासी ऋतक कुमार के परिजन का राजा बाजार स्थित आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा है। शनिवार की आधी रात करीब 1:30 बजे वह रुपये निकालने के लिए अस्पताल परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ में गया...