रांची, जुलाई 25 -- रांची, संवाददाता। पंजाब नैशनल बैंक की ओर से चलाये जा रहे मेगा एमएसएमई आउटरिच प्रोग्राम के तहत रामगढ़ शाखा में शिविर लगाया गया। इसमें पीएनबी की ओर से ग्राहकों को मौजूदा एमएसएमई स्कीम की जानकारी दी गयी। ग्राहकों से इसका लाभ लेने का अपील की गयी। कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक एसएस दास पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थति रहें। उन्होंने रांची मंडल प्रमुख अवधेश कुमार झा व एमसीसी रांची प्रमुख आरसी शर्मा के साथ कैंप का जायजा लिया और ग्राहकों से बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...