मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, वसं। पंजाब नेशनल बैंक आगामी सात एवं आठ फरवरी को स्थानीय लंगट सिंह कॉलेज परिसर में दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का आयोजन करेगा। पीएनबी के मुजफ्फरपुर सर्किल हेड कुंदन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक चलनेवाले इस एक्सपो में सभी ग्राहक अपने घर के सपनों को पूरा कर सकते हैं। इसमें बैंक के द्वारा अनुमोदित बिल्डर्स को भी आमंत्रित किया जा रहा है। डिजिटल माध्यम से भी होम लोन की स्वकृति दी जाएगी। इस एक्सपो में ग्राहकों को जानकारी देने के लिए बैंक के अधिकारी भी एक्सपर्ट के रूप में मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...