मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीएनबी फ्रॉड कांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पीएमसीएच के चिकित्सक राधा रमण के खाते से 5.37 लाख रुपये के फ्रॉड में गिरोह के बदमाशों को क्लीन चिट दे दिया गया है। पीएनबी फ्रॉड कांड के आरोपितों को लाभ पहुंचा है। कांटी निवासी बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी रामदेव राम के खाते से 22.4 लाख की अवैध निकासी के मामले में पुलिस की जांच से स्पष्ट हुआ था कि इस गिरोह ने सदर थाना इलाके की महिला प्रोफेसर मीना कुमारी के खाते से 1.07 करोड़ रुपये, साइंस कॉलेज में अंग्रेजी के तत्कालीन प्रोफेसर डॉ. ज्योति नारायण सिंह के खाते से 45 लाख रुपये और सादपुरा निवासी पीएमसीएच में कार्यरत डॉ. राधा रमण के खाते से भी 5.37 लाख रुपये उड़ाए हैं। पुलिस ने इन तीनों को भी सूचना दी। उसके बाद तीनों पीड़ितों ने अपना खात...